रायपुर में स्त्री रूप में विराजे गणपति बप्पा, विनायकी अवतार क्यों है खास,

राजधानी रायपुर के तत्यापारा चौक में इस साल गणेश जी के विनायकी अवतार की प्रतिमा स्थापित की गई है. भारतीय समाज गणेश उत्सव समिति ने राजधानी वासियों के सामने गणेश जी के स्त्री अवतार को पेश किया है.

राजधानी रायपुर के तत्यापारा चौक में इस साल गणेश जी के विनायकी अवतार की प्रतिमा स्थापित की गई है. भारतीय समाज गणेश उत्सव समिति ने राजधानी वासियों के सामने गणेश जी के स्त्री अवतार को पेश किया है.
गणेश उत्सव रायपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सड़कों पर चारों तरफ फूलों और रंगबिरंगी लाइटों से सजावट की गई है. राजधानी रायपुर के अलग-अलग हिस्सों में भगवान गणेश की झांकियां कहीं राम के अवतार में, तो कहीं कृष्ण के अवतार में लगाई गई है. इसी कड़ी में राजधानी के तत्यापारा चौक में इस साल गणेश जी के विनायकी अवतार को पेश किया गया है.


स्त्री रूप में भगवान गणेश की मूतिर्: भारतीय समाज गणेश उत्सव समिति समिति ने तत्यापारा चौक में गणेश जी के विनायकी अवतार वाली प्रतिमान स्थापित की है. यह अवतार इसलिए इतना खास है क्योंकि इसमें गणेश जी की प्रतिमा को स्त्री रूप में बनाया गया है. इस प्रतिमा को दुर्ग में 2 लाख 51 हजार की लागत से बनाई गई है. पूरा सेटअप तैयार करने के लिए समिति को 15 लाख का बजट लगा है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार है कि भगवान गणेश की मूर्ति स्त्री रूप में बनाकर स्थापित की गई हो.


भगवान गणेश की स्त्री रूप में स्थापित मूर्ति को देखने लोगों की भीड़ लगी है. लोग मूर्तियों के सामने सेल्फी लेने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यह समिति पिछले 37 सालों से अलग-अलग और काफी यूनिक तरीके से भगवान गणेश के पंडाल सजा रही है. खास बात यह है कि समिति मोहल्ले या अन्य जगह से चंदा एकत्रित कर पंडाल की सजावट नहीं करती, बल्कि अपने पूर्वजों की भांति स्वयं समिति के सदस्य अपनी ओर से पंडाल और भगवान गणेश की प्रतिमा के लिए पैसे दान करते हैं.।त्रिपाठी

Show More

Related Articles

Back to top button