मुंबई। आखिरकार भारत को पहला एप्पल स्टोर मिल ही गया। यह स्टोर मंगलवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया है। इस स्टोर का उद्घाटन खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया है। इस दौरान गेट से बाहर आकर टिम कुक ने ग्राहकों का अभिवादन किया।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर पर जश्न का माहौल है। एप्पल का स्टाफ गर्मजोशी और उत्साहित है। टिम कुक ने खुद सभी स्टाफ में जोश भरा है। इस दौरान टिम कुक के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही। इससे पहले टिम कुक ने ट्विट कर कहा था कि वे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर में कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
वहीं, बुधवार को दिल्ली में टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे। इसके अलावा वे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मिलेंगे। इसके बाद गुरुवार को दिल्ली में भी टिम कुक एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे।