Crime News- UP के ग़ाज़ियाबाद में वर्ष 2022 में लव मैरिज करने वाली पूजा को उसी के प्रेमी से पति बने लोकेश गंगवार ने भयावह मौत दी। फिलहाल पूजा पति से विवाद के चलते अपने मायके में रह रही थी। लोकेश ने उसे कॉल करके बात करने के बहाने बुलाया…जैसे ही पूजा आई वह अपनी पत्नि को घसीटकर साथ ले जाने लगा। पूजा ने शोर मचा दिया.. इस बीच लोकेश ने उसके बाल पकड़कर चाकू से पेट, चेहरे और गर्दन पर वार करके उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने लोकेश को बरेली से अरेस्ट कर लिया है।
Crime News- also read-Ranjana Gouhar at Chakradhar samaroh: पद्मश्री रंजना गौहर ने ओडिसी नृत्य के माध्यम से जीवन यात्रा की प्रस्तुत