नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
बता दें कि सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी। जिसके बाद सीबीआई की ओर से उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां जांच एजेंसी की अपील पर कोर्ट ने सिसोदिया को 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया। जांच एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि इस घोटाले में भ्रष्टाचार को लेकर जांच अब एक बेहद अहम मोड़ पर है।
लंबे समय से जेल में बंद चल रहे सिसोदिया को कोर्ट से राहत की उम्मीद थी। लेकिन कोर्ट के इस फैसले से उन्हें बड़ा झटका लगा है। इसके पहले पिछले महीने दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी थी।