Indian Idol-13: अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीता इंडियन आइडल-13 का खिताब, जश्न में डूबी रामनगरी

अयोध्या। शहर के गुदड़ी बाजार इलाके के खवासपुरा मोहल्ले की छोटी सी गली का एक सितारा अब बुलंदियों पर पहुंच गया। इंडियन आइडल-13 का रिजल्ट आने के बाद मायानगरी से लेकर रामनगरी तक लोग जश्न में सराबोर हो गए। मुंबई में रविवार की रात जब 19 वर्षीय ऋषि सिंह पर धनवर्षा हो रही थी तो अयोध्या में लोग खुशी में पटाखे छोड़ रहे थे। रात 11 बजे के बाद सड़कों पर उतरे लोग खुशी से झूम रहे थे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशियां मना रहे थे। प्रतियोगिता का खिताब हासिल करने वाले ऋषि सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। अयोध्या का गौरव देश भर में बढ़ाने के लिए लोग ऋषि को शुभकामनाएं दे रहे थे।

खिताब जीतने के बाद ऋषि को प्राइज मनी के रूप में 25 लाख रुपए और एक चमचमाती कार भी मिली है। कोलकाता की देबोस्मिता फर्स्ट और जम्मू के चिराग सेकेंड रनर अप बने। 30 हफ्ते तक चले इस प्रोग्राम के दौरान रविवार रात सोनी चैनल पर ग्रैंड फिनाले देखने के लिए तीन घंटे तक ऋषि के प्रशंसक टीवी से चिपके रहे। जैसे ही शो के होस्ट रहे आदित्य नारायण ने ऋषि की जीत का ऐलान किया तो लोग कुर्सी से उठ सड़कों पर आ गए।

झूमते-नाचते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं। पड़ोसी जय प्रकाश और तिलक राम यादव ने बताया कि हम लोग देर रात तक टीवी पर शो देखते रहे और रामलला से ऋषि की जीत की दुआएं कर रहे थे। जय प्रकाश ने बताया कि जीत की घोषणा होते ही हम सबने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाइयां दी।

शादी मन मुताबिक करेंगे ऋषि: पिता राजेंद्र सिंह
अमृत विचार से खास बातचीत के दौरान ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह ट्रेन में हैं और मंगलवार शाम तक वह अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचेंगे। चैनल की कुछ पॉलीसीज हैं। ऋषि को आने में अभी समय लगेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या से सपोर्ट करने के लिए ऋषि की मां, दोस्त और कुछ रिश्तेदार भी गए थे। पिता ने बताया कि वह रामलला और हनुमानगढ़ी का प्रसाद लेकर पहुंचे थे। ऋषि की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उसी पर डिपेंड करता है, जो लड़की उसे पसंद होगी वह उसी से शादी करेगा।

कैंब्रियन स्कूल से की पढ़ाई, विराट कोहली करते हैं फॉलो
दोस्त प्रफुल्ल शाहू ने बताया कि ऋषि ने कैंब्रियन स्कूल से पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई वह उत्तराखंड के हिमगिरी यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं। बचपन से ही उसे गायिकी का शौक रहा है। शुरुआती दिनों में ही वह घर के निकट गुरुद्वारा में सत्संग किया करता था। धीरे-धीरे गायिकी में उसका रुझान बढ़ता चला गया। 2019 में ऋषि ने इंडियन आइडल के 11वें सीजन में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह चौथे राउंड के बाद बाहर हो गए थे। देश के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में उनकी गायकी की तारीफ भी की। कोहली उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

सोशल मीडिया पर बधाई संदेश की बाढ़
ऋषि के विजेता घोषित होते ही लोग एक दूसरे पर बधाइयां देने लगे। वाट्सएप, फेसबुक बधाई संदेशों से फुल नजर आए। खोजनपुर बैंक कॉलोनी निवासी मंजरी द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने ऋषि को शुरू से सपोर्ट किया। सीडीओ ऑफिस में नौकरी कर रहे ऋषि के पिता राजेंद्र सिंह व माता अंजली सिंह को भी लोगों ने फोन कर बधाइयां दी।

योगी से भी मुलाकात कर सकते हैं ऋषि
ऋषि की जीत के बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि मां सरस्वती की कृृपा ऋषि पर सदैव बनी रहे। ऋषि के मित्र प्रफुल्ल शाहू के मुताबिक हम सब लोगों का प्लान है कि ऋषि की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट कराई जाए।

पिता की ख्वाहिश थी कि ऋषि बने सरकारी नौकर
इंडियन आइडल के मंच से ही ऋषि ने यह खुलासा किया था कि उनके अभिभावकों ने उन्हें गोद लिया था, जिस दिन वह पैदा हुए थे उनके मूल माता-पिता उन्हें छोड़कर चल गए थे। राजेंद्र-अंजली इस मुद्दे पर भावुक हो जाते हैं। वह कहते हैं कि इस मुद्दे को मत ही छेड़िए। बस इतना जान लीजिए, ऋषि हमारा ही बेटा है। पिता राजेंद्र सिंह बताते हैं कि उनका परिवार आध्यात्मिक प्रवृत्ति का है। वह आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े हैं। ऋषि को तीन साल की उम्र से ही घर के बगल में स्थित गुरुद्वारा, अयोध्या के दूसरे मंदिरों, कनक भवन सहित अन्य जगहों पर होने वाले सत्संग, भजन के कार्यक्रमों में लेकर जाते थे। हमारी ख्वाहिश थी कि पढ़-लिखकर यह भी कोई सरकारी नौकरी पा जाए, जिससे भविष्य सुरक्षित हो जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button