प्रयागराज : रोते हुए डॉन अतीक अहमद बोला- हम मिट्टी में मिल गए, सब मेरी गलती है…

प्रयागराज। उमेश पाल हत्‍याकांड मामले में डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम मोहम्‍मद को एसटीएफ़ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया। बेटे की मौत के बाद माफिया डॉन अतीक अहमद बार रो रहा है। फूट-फूटकर रोते हुए अतीक अहमद ने कहा कि हम मिट्टी में मिल गए। सब मेरी गलती है, असद की कोई गलती नही थी।

पुलिस अतीक अहमद से उमेश पाल की हत्‍याकांड को लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान अतीक अपने बेटे को याद करके बार-बार रो रहा है। फूट-फूटकर रोते हुए उसने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है। अतीक बार-बार कह रहा है कि असद नहीं रहा, असद की अम्मी से हमें मिलवा दो।

अतीक और अशरफ को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दी गई है। पुलिस इस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान अतीक ने उमेश पाल के हत्या की प्लानिंग की बात भी कबूल की है। वह अपने बेटे असद को याद करके एक बार फिर रो पड़ा।

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। उमेश पाल और उसके दो गनर्स की हत्या के बाद असद और गुलाम फरार थे। पुलिस को सरगर्मी से अपराधियों की तलाश थी।

Show More

Related Articles

Back to top button