Arun Govil on Ram Mandir :अस्सी के दशक में घर घर में आस्था की सुगंध फैलाने वाले रामानंद सागर निर्देशित टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले बालीवुड अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम का मंदिर पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा। अरुण गोविल ने आज लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर और श्रीराम जन्म भूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन किया।
बाद में एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे रामलला का दिव्य और भव्य राम मंदिर पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा। पूरे विश्व में सनातन संस्कृति पिछले कुछ वर्षों में धूमिल हो गयी थी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से फिर से एक संदेश जागेगा जो हमारी संस्कृति की विरासत है वह पूरे विश्व को पता लगेगी। यह मंदिर प्रेरणास्रोत होगा। हमारी आस्था का केन्द्र तो है ही यह हमारा गौरव और हमारी पहचान बनायेगी। उन्होंने कहा ‘राम के आदर्शों को सभी को अपनाना चाहिए।’