Gurpatwant Singh Pannun threats Bhagwant Mann: प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ( SFJ ) के संस्थापक और अमेरिका में रहने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने गणतंत्र दिवस पर भारतीय नेताओं को धमकी दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जान से मारने की धमकी दी है। पंजाब के शीर्ष पुलिस अधिकारी गौरव यादव ने गैंगस्टरों के खिलाफ राज्य पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर डालते हुए ऐसी किसी भी साजिश में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
Gurpatwant Singh Pannun threats Bhagwant Mann: also read –Boycott Madives : भारत का साथ छोड़कर ऐसे तो मालद्वीव बर्बाद हो जाएगा , बर्बादी की आहट आने लगी है नज़र
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें पन्नू एक खालिस्तानी नक्शे के साथ खड़ा है और इसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड से पहले हमले की बात लिखी है। इसमें दावा किया गया है कि हरदीप सिंह निज्जर की मौत का बदला लेना है, निज्जर की पिछले साल 18 जून को कनाडा में हत्या कर दी गई थी। अमेरिकी और कनाडाई नागरिक पन्नू के बारे में बीते साल अमेरिका का दावा किया था कि उसकी हत्या कराने के लिए भारतीय एजेंसियों ने निखिल गुप्ता नाम के शख्स को बुलाया था। इस हत्या की साजिश को अमेरिका ने नाकाम करने का दावा किया था। पन्नू के बारे में कहा गया है कि उसने गणतंत्र दिवस के दौरान मान पर हमला करने के लिए गैंगस्टरों को कहा है। भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को भी बीते साल मार्च में धमकी दी गई थी। अमेरिका में रहने वाली सीरत कौर को खालिस्तानी आतंकवादी अमृतपाल सिंह की तलाश के दौरान धमकियां मिली थीं