समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय एवं बराबरी के पक्षधर हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुख आवाज नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि जनपद मुख्यालय पर सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में श्रद्धाँजलि सभा के रूप में मनाया गया, इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक विधान सभा के सभी अठ्ारह, विकास खण्डों में अलग-अलग विचार गोष्ठियाँ आयोजित कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया गया। जनपद मुख्यालय सुपर मार्केट में नेता जी की पुण्य तिथि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, विधायक श्याम सुन्दर भारती, विधायक राहुल लोधी एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।
श्रद्धाँजलि सभा को सम्बोधि करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, शोषितों, वंचितों के हितों के लिए आजीवन संघर्ष किया, उन्होनें सदैव न्याय एवं समानता के पक्षधर के रूप में सड़क से लेकर संसद तक आम लोगों की आवाज उठाया, उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री के रूप में किसानों के हितों में अनेकों योजनाएँ लागू किया, किसानों के लिए सिंचाइ मुफ्त, रोगियों के कल्याण के लिए दवाई मुफ्त, छात्रों की पढ़ाई भी मुफ्त कराने का कार्य किया। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को भत्ता एवं कन्याओं को विद्याधन दिलाने के अनूठे कार्य किया। धरती पुत्र नेता जी के कार्य, विचार सदैव प्रेरणादायक रहेंगे। सभा को विधायक बछरावाँ श्याम सुन्दर भारती ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी ने देश के रक्षामंत्री रहते हुए शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ परिजनों को देने का ऐतिहासिक कार्य किया। विधायक हरचन्दपुर राहुल लोधी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि नेता जी महान व्यक्तित्व, सरल हृदय जमीन से सदा जुड़े रहने वाले जननेता थे, वह आम आदमी की आवाज थे।
सांसद संजय सिंह की कस्टडी रिमांड बढ़ी
— United Bharat (@UnitedBhar37905) October 10, 2023
संजय सिंह की ईडी रिमांड 3 दिन और बढ़ी
13 अक्टूबर तक ED की रिमांड पर रहेंगे संजय सिंह
संजय सिंह ने अपनी हत्या की आशंका जताई
राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन कस्टडी रिमांड बढ़ाई
ईडी ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी#sanjaysingh #EDRaid #AAP
उनका जीवन संघर्ष सदैव जीवित रहेगा। श्रद्धाँजलि सभा का संचालन मो0 अरशद खान ने किया। सभा को शशिकान्त शर्मा, मुनेश्वर पासी, अरूण प्रताप यादव, दिनेश यादव, नरेन्द्र कुमार, आशुतोष यादव, मुशीर अहमद, शिवबरन यादव, राजीव गौतम, संदीप शुक्ला, मिश्रीलाल चौधरी, बुधेन्द्र सिंह, आई. जावेद, फहीम अहमद, अजय यादव, नैय्यर इस्लाम, शुभम लोहिया, श्रवण चौधरी, शिवमूर्ति राना, नरेन्द्र यादव, मोहन लाल, छेदी लाल, विनायक सोनकर बछरावाँ कस्बे में विधान सभा अध्यक्ष ब्रजेन्द्र चौधरी, देशराज यादव, देवतादीन पासी, अजय सिंह, राजकुमार चौधरी, विजय बहादुर सिंह, कैलाश गौतम, शिवानी सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्पांजलि कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिवगढ़ में ब्लाक में अध्यक्ष भानु प्रकाश पटेल, रामचन्द्र यादव, मुनेश्वर पासी, पप्पू पासी, महराजगंज कस्बे में समर बहादुर यादव, वीरेन्द्र बहादुर, फिरोज अहमद, राजकुमार लोधी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धाँजलि सभा आयोजित किया गया। खीरों ब्लाक अध्यक्ष संतलाल यादव, आनन्द कुमार, शिव सिंह, मुन्ना जफर सताँव के गुरूबक्शगंज में विधान सभा अध्यक्ष राकेश यादव, जिला सचिव कृपाशंकर यादव, मो0 रईस, सरजू प्रसाद कोरी, हरचन्दपुर कस्बे में अमरदेव, मकसूद अहमद, रामेश्वर लोधी, वाजिद अली सहित सैकड़ों लोगों ने विचार गोष्ठी आयोजित कर श्रद्धाँजलि दी। सरेनी विधान सभा क्षेत्र के लालगंज में विधान सभा अध्यक्ष रामनाथ यादव, सरेनी ब्लाक में अजय कुमार मिश्र एवं डलमऊ ब्लाक में शिव प्रताप यादव की अगुवाई में श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया। ऊँचाहार विधान सभा क्षेत्र के रोहनियां में डा0 हर्षवर्धन द्विवेदी, मुन्ना लाल यादव, ऊँचाहार में ब्रजेश यादव, आशीष तिवारी, जगतपुर में आले हसन, शिव नारायण सिंह, दीनशाह गौरा में जगदेव यादव, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय, डलमऊ में देवराज यादव, शिवराम प्रधान की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धाँजलि दी गयी।
सलोन कस्बे में विधान सभा अध्यक्ष पुत्तन सिंह यादव, सुरेश निर्मल, छतोह में राम किशोर पुजारी, सगीर अहमद डीह में रामनेवाज यादव, जगतपाल सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम में पहुँचकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धाँजलि अर्पित किया गया।