Viral couple video:-इस वीडियो में कपल चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ नजर आ रहा है. लड़का बाइक चला रहा है जबकि लड़की आगे बैठी हुई है. वो फिल्मी अंदाज में बाइक की टंकी पर बैठकर लड़के को गले लगाए हुए है।
बगल से गुजर रहे किसी कार सवार ने कपल की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच संघर्ष चरम पर है फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली की पी एम जियोर्जिया मेलोनी,ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम लोग इस्राइल के साथ हैं#Isreal #Hamas #हमास #गाजा_पट्टी pic.twitter.com/nmonNbkA25
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 10, 2023
बताया जा रहा है कि ये वीडियो हापुड़ नेशनल हाईवे NH-9 का है. जहां थाना सिंभावली क्षेत्र में एक लड़का और लड़की रेज रफ्तार बाइक पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. लड़का बाइक दौड़ा रहा है और आगे बैठी लड़की उसे गले लगाए हुए है. हालांकि, वीडियो कब का है इस बारे में जानकारी मिलना बाकी है.