उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की मौत की घटना सामने आ रही है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मृतक आसिफ सिद्दीकी सीएमएस अलीगंज में कक्षा 9वीं का छात्र था। बुधवार को पढ़ाई के दौरान आसिफ सिद्दीकी अचानक बेहोश होकर गिर गया था। छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। दावा किया जा रहा है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सीएमएस के टीचर नदीम ने बताया कि वो केमेस्ट्री की क्लास लेने के लिए गए थे। इस दौरान आसिफ सिद्दीकी सेल्फ स्टडी कर रहा था। उन्होंने बताया, ‘मैं बच्चों के पढ़ा ही रहा था, तभी देखा कि अचानक से आसिफ जमीन पर गिर गया। मैं तुरंत दौड़ा तभी बच्चे भी आ गए। टीचर ने बताया कि आनन-फानन में आसिफ को जमीन से उठाकर मेज पर लेटाकर उसे पंप करने की कोशिश की। तभी उसने एक बार सांस खींची, लेकिन उसके बाद हाथ-पैर एकदम से डाल दिया। तभी नर्स को बुलाया तो उन्होंने कहा कि जल्दी इसे अस्पताल ले जाइए।’ लारी में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।