Raipur: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के 14 नए स्वाइन फ्लू के मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर से 10 मरीज हैं, जबकि बीजापुर, धमतरी, महासमुंद, और सारंगढ़ से एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुल 316 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।फिलहाल, 112 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।जहां उनका इलाज जारी है। वहीं 13 मरीज घर से ही होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं।
बिलासपुर में स्वाइन फ्लू के अब तक 108 मरीज मिल चुके हैं। वहीं रायपुर में 85, दुर्ग में 26, जांजगीर में 20, और कोरबा में 26 मरीज मिले हैं। सभी सक्रमित मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।महासमुंद जिले में स्वाइन फ्लू के 7 मामले सामने आए हैं। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।
Raipur: also read- Vasudha Zee TV-s new show: ज़ी टीवी का नया शो ‘वसुधा’ 16 सितंबर से होगा शुरू
स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से स्वाइन फ्लू से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की है। मास्क पहनना, हाथ धोना, और बुखार या खांसी के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है