वाराणसी। धर्म की नगरी काशी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले गंगा आरती में पायलट बाबा पहुंचे। आरती में उनके साथ उनके आश्रम के लोग मौजूद रहे। पायलट बाबा ने पूरी गंगा आरती बड़े ही ध्यान से देखें।
गौरतलब हो कि,पायलट बाबा एक प्रसिद्ध भारतीय आध्यात्मिक गुरु हैं, जो पहले विंग कमांडर कपिल सिंह थे, जो भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू पायलट थे।पायलट बाबा ने भारत और विदेशों में कई आश्रम और आध्यात्मिक केंद्र स्थापित किए हैं। पायलट बाबा का स्वागत गंगा सेवा समिति के द्वारा पुष्प और माला पहनाकर किया गया। आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। हर हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा।