अमेठी। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले महेश सोनी अमेठी के हर चौराहों गलियों में एक चर्चा बना दिए हैं। इनका जनसंपर्क अभियान भी एक अलग है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मी सोनी के साथ महिलाओं की भारी संख्या में हुजूम जब सड़कों पर निकलती है तो मतदाता भी यह चर्चा करते दिख रहे हैं कि कुछ तो नया होने वाला है।
यही नहीं सभी दलों में भीड़ देखने को मिल रही है लेकिन महेश सोनी निर्दलीय प्रत्याशी हैं इनके साथ युवा महिला पुरुष सबसे अधिक भागीदारी निभाकर जनता से वोट मांगते नजर आ रहे महेश सोनी घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान और कार्यालय प्रभारी कमल बाबा कार्यकर्ताओं को सुनियोजित ढंग से सम्मानित कर रहे हैं और समस्याओं का निराकरण करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं वार्ड नंबर 3 में निर्दलीय प्रत्याशी महेश सोनी एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कराना मेरा पहला लक्ष होगा वार्ड नंबर 3 में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराया जाएगा नुक्कड़ सभा के दौरान महेश सोनी ने कहा वार्ड के लोगों की सभी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि एक बारात घर हिंदू शमशान घाट की बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया जाएगा पानी की टंकी का निर्माण दीवार में कराया जाएगा राशन वितरण दुरुस्त होगा।