
कुशीनगर। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) व्यास नारायण ने बताया की नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत चल रही नामांकन प्रक्रिया 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन भी सुचारू रूप से जारी रहेगी। समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्धारित ड्यूटी के अनुसार अपने तैनाती स्थल पर निर्वाचन से जुड़े निर्धारित कार्य दायित्वों के निर्वह्न के लिए उपस्थित रहेंगे।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11 से 17 अप्रैल के मध्य पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक नामांकन पत्र खरीदा व जमा किया जा सकता है। 11 से 17 अप्रैल के बीच पड़ने वाली छुट्टियों के दिन भी नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी।