असद को बाप की मिट्टी भी नहीं होगी नसीब, मां शाइस्ता कर सकती है सरेंडर!

प्रयागराज। उमेश पाल हत्‍याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम मोहम्‍मद को एसटीएफ़ ने गुरुवार को एनकाउंटर में मार गिराया था। जिसके बाद रात दो बजे डॉक्टरों के पैनल ने दोनों पोस्टमार्टम पूरा किया। वहीं, शुक्रवार को असद के नाना और मौसा असद का शव झांसी से प्रयागराज लेकर आएंगे। लेकिन माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की कब्र को उसके बाप की तीन मुठ्टी मिटटी भी नहीं नसीब होगी।

दरअसल, कोर्ट ने अतीक और अशरफ़ को गुरुवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। गुरुवार को देर रात अतीक और अतीक के भाई अशरफ़ से की पुलिस ने पूछताछ की। नैनी जेल में पुलिस रिमांड पर रखा गया अतीक अहमद अपने बेटे के अंतिम संस्‍कार में नहीं शामिल हो पायेगा। शुक्रवार को दोपहर बाद चकिया इलाके के करीब कसारी मसारी इलाके में असद को सुपुर्दे खाक किया जायेगा। किसी अपराधी के उनकाउंटर के बाद शव को पुलिस अंतिम संस्‍कार के लिए माता-पिता को सौंपती है, लेकिन असद के मामले में ऐसा संभव नहीं हो पायेगा क्‍योंकि शुक्रवार को अंबेडकर जंयती के चलते कोर्ट बंद रहेगा।

अतीक की पत्नी और असद की मां शाइस्‍ता अपने बेटे के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के लिए पुलिस के सामने सरेंडर कर सकती है। असद की मां शाइस्‍ता परवनी भी उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी है और फरार है। पुलिस ने उसके ऊपर इनाम भी घोषित कर रखा है. कोर्ट बंद होने और प्रकिया के लंबे होने के चलते शाइस्‍ता परवीन के सीधे पुलिस के सामने सरेंडर की बातें सामने आ रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button