सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मोतिगरपुर के पास एक बस के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मोतिगरपुर के थाना प्रभारी कुमार वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि हादसा लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार शाम हुआ। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि उन्हें मोतिगरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। अन्य एक को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित यादव (18) और सचिन यादव (16) के तौर पर हुई है। शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।