मुंबई। उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग वीर सावरकर की गौरव यात्रा कर रहे हैं क्या उनको सावरकर के बारे में पता है कि वह क्या हैं? सावरकर और RSS की वीचारधारा का कोई मेल नहीं था। RSS सावरकर का हिंदुत्वाद नहीं मानता था। सावरकर दाड़ी बढ़ाने वालों के ख़िलाफ़ थे। क्या एकनाथ शिंदे दाढ़ी काटकर घूमेंगे?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना मिलकर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 30 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। इस यात्रा के माध्यम से दोनों दल के कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों को का भ्रमण करेंगे, और स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर के योगदान पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी बार-बार सावरकर पर हमला कर रहे हैं। इसको देखते हुए भाजपा-शिवसेना ने इस यात्रा को निकालने का निर्णय लिया है। इस यात्रा के माध्यम से दोनों सहयोगी दल उद्धव ठाकरे गुट पर निशाना भी साध रहे हैं।