
YouTuber Shadab Jakati: मेरठ में चर्चित यूट्यूबर शादाब जकाती को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी यूट्यूबर शादाब जकाती के इशारे पर उसे धमकाती है और उसकी जान को खतरा पहुंचाने की साजिश रच रही है। पति का कहना है कि पत्नी को शादाब से पैसे मिलते हैं और वह उसके प्रभाव में काम कर रही है।
वहीं पत्नी ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। पत्नी का कहना है कि वह शादाब जकाती के साथ केवल प्रोफेशनल तौर पर काम करती है और उनके बीच किसी तरह का निजी या गलत रिश्ता नहीं है। उसने यह भी साफ किया कि शादाब ने उस पर कभी किसी तरह का दबाव नहीं बनाया और न ही उसे पति के खिलाफ भड़काया।
पत्नी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि घरेलू विवाद को बेवजह बाहरी लोगों से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और दोनों पक्ष अपने-अपने दावों पर अड़े हुए हैं।



