Puwaiyan (UP)News-ग्राम पंचायत मजबूत बनाना है तो ओएसआर को बढ़ाना है- अमित गंगवार

Puwaiyan (UP) News-उप निदेशक पंचायती राज बरेली के निर्देश में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकासखंड पुवायां के सभागार में ग्राम प्रधान,पंचायत सहायक और सचिव का स्वयं की आय स्रोत के विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मां सरस्वती के समझ पुष्प अर्पित करके प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ किया।

सत्र के प्रारंभ में सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करके प्रशिक्षण के विषय स्वयं के आय स्रोत क्या है और इसका क्या उद्देश्य है इस विषय पर प्रतिभागियों से वार्तालाप की गई

तत्पश्चात ओएसआर से ग्राम पंचायत को क्या लाभ होगा और ओएसआर का ग्राम पंचायत से क्या महत्व है इस विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई

मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने बताया कि हमारे देश में संविधान के अनुसार तीन प्रकार की सरकारों को मान्यता दी गई है जिसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार और तीसरी स्थानीय सरकार है स्थानीय सरकार में ग्राम पंचायत ही एक ऐसी स्थिति में है जिनकी स्वयं के आय स्रोत मजबूत नहीं है जिसके कारण हमारे देश के गांव आजादी के इतने वर्ष बाद भी पिछड़े हुए हैं यदि हमारी ग्राम पंचायतें अपने आय के साधन स्वयं तैयार कर लेंगे तो हमारे सभी ग्राम पंचायत मजबूत हो जाएंगे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राहुल देव सागर ने बताया कि प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर कौन-कौन से हैं जिन्हें ग्राम पंचायत अपने ग्राम में लागू करके आय के साधन तैयार कर सकती है इस विषय पर खूब चर्चा हुई

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में मास्टर ट्रेनर सौरव वर्मा ने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्राम वासियों को कौन सी योजनाओं और सेवाओं के लाभ पंचायत भवन में ही उपलब्ध कराया जा सकते हैं इस विषय पर चर्चा करके प्रतिभागियों की समझ को विकसित किया गया
भविष्य में आधार सेंटर भी ग्राम पंचायत भवन में उपलब्ध होंगे और उन आधार सेंटरों से कौन-कौन सी सुविधाएं ग्राम पंचायत वासियों को मिलेंगे इस पर भी चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के अंत में मास्टर ट्रेनर अमित गंगवार ने टीएमपी पोर्टल पर प्रतिभागियों का एग्जाम करके प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए।

Puwaiyan News-Read Also-Unnao Rape Case : कुलदीप सिंह सेंगर की बढ़ेंगी मुश्किलें, सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button