
ICSE Results 2025 Topper 12th-सुल्तानपुर ईश्वर और पूर्वजों, और आप सबके आशीर्वाद से वेदिका वत्स पुत्री डॉ वी के सिंह (गवर्नमेंट अधिवक्ता) ने आज घोषित ICSE – XII के वाणिज्य वर्ग में 99.75% अंकों के साथ अखिल भारतीय सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर हम सबको गौरान्वित किया।प्रभु कृपा ऐसे बनी रहे। मित्रों और सुख चिताओं में खुशी की लहर।
डॉक्टर बीके सिंह अपने सुल्तानपुर जनपद के कुरवार ब्लॉक स्थित देवपुर ग्राम सभा के मूल निवासी हैं इस समय उच्च न्यायालय लखनऊ में गवर्नमेंट अधिवक्ता के पद पर सुशोभित होकर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं आपकी बड़ी पुत्री ने शिक्षा जगत में परचम लहराते हुए पूरे देश में टॉप किया सुल्तानपुर जनपद वासी सहित मित्रों शुभचिंतकों में खुशी की लहर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश पाठक ने बधाई देते हुए पुत्री के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ICSE Result Results 2025 Topper 12th–Read Also-Mukhyamantri Janta Darbar Gorakhpur-आपकी समस्या का हल कराएंगे,साथ ही घर आने जाने का किराया भी देंगे : मुख्यमंत्री