![Jharkhand: Former Congress state president Mohan Markam got the responsibility of senior coordinator in Jharkhand assembly elections](https://unitedbharat.net/wp-content/uploads/2024/10/ba11121244b3afb3bf132938a1a71d55_1193467573-1-750x470.jpg)
Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को बड़ी जिम्मेदारी दी है। झारखंड चुनाव के लिए उन्हें एआईसीसी वरिष्ठ समन्वयक नियुक्त किया गया है। समन्वयकों की जिम्मेदारी दो अन्य नेताओं को भी दी गई है, जिसमें बीके हरिप्रसाद और गौरव गोगोई का नाम शामिल है? यह नियक्ति आदेश जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है।
कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। झारखंड में कांग्रेस की बहुत अच्छी स्थिति है। हम वहां सरकार बनाने जा रहे हैं।
Jharkhand: also read- Jharkhand: कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को झारखंड विस चुनाव में वरिष्ठ समन्वयक की मिली जिम्मेदारी
उल्लेखनीय है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दाे चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 13 और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।