SitapurPolice -देशी शराब की दुकान पर अंग्रेजी शराब बेचते सेल्समैन गिरफ्तार – 248.94 लीटर शराब बरामद

SitapurPolice -अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान देशी शराब दुकान बीहटगौड मे ंजांच की।  यहां पर टीम ने अंग्रेजी शराब की बिक्री करते हुए पप्पू पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम बीहटगौड थाना रामकोट को गिरफ्तार किया है। पप्पू कुकारन का सेल्समैन है। टीम ने मौके से दुकान मे 1383 पौव्वे विदेशी मदिरा  180 एमएल धारिता टेट्रा पैक एवं 42.8:तीव्रता ) कुल 248.94 ली बरामद हुई ।

 

SitapurPolice -also read –Delhi :लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव -आनंद भदौरिया

पप्पू देशी शराब की फुटकर बिक्री हेतु निर्गत अनुज्ञापन की दुकान पर विदेशी शराब की अनाधिकृत रुप से बिक्री करते पाया गया। मौके से विभिन्न ब्रांड की विदेशी मदिरा के कुल 1383 पौव्वे (टेट्रा पैक) बरामद हुए। जिनमे से कुल 119 पौव्वो पर सुरक्षा बारकोड नही चस्पा था। दुकान से शराब विक्रय के  13,290 रुपए एवं दुकान का स्टाक रजिस्टर बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में रामकोट थाने में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रामकोट थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, पुलिसकर्मी अर्जुन यादव, देवेंद्र कुमार, आबकारी निरीक्षक कुलदीप सिंह, आबकारी विभाग के पुलिसकर्मी परमवीर सिंह, सैय्यद जमीर हैदर, दीपू कुमार आदि शामिल रहे।
सुनाई है। वहीं 20 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button