Up Barabanki News :गोसाईगंज के रामपुर महुरा गांव से सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकला छात्र आकाश बुधवार को देर साम बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में देखा गया। पिता ने गोसाईगंज में छात्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस छात्र की तलाश में लगी है। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महुरा कला गांव निवासी दिलीप कुमार का बेटा आकाश 15 वर्ष 18 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वह न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर वापस लौटा।
Up Barabanki News :Also Read-मृदुभाषी शिक्षक के आकस्मिक निधन से शोक की लहर
छात्र की गुशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। बताया गया की जिस लड़के के साथ छात्र को देखा गया था वह कुछ बता नहीं सका। बुधवार देर साम सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बताया गया की लापता छात्र को बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में देखा गया है। छात्र महुराकला गांव के निजी स्कूल का छात्र है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की छात्र को खोजने की कार्रवाई जारी है।गोसाईगंज के रामपुर महुरा गांव से सोमवार को घर से स्कूल के लिए निकला छात्र आकाश बुधवार को देर साम बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में देखा गया। पिता ने गोसाईगंज में छात्र की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस छात्र की तलाश में लगी है। गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महुरा कला गांव निवासी दिलीप कुमार का बेटा आकाश 15 वर्ष 18 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकला था लेकिन वह न तो स्कूल पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। छात्र की गुशुदगी दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी है। बताया गया की जिस लड़के के साथ छात्र को देखा गया था वह कुछ बता नहीं सका। बुधवार देर साम सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बताया गया की लापता छात्र को बाराबंकी के कोठी क्षेत्र में देखा गया है। छात्र महुराकला गांव के निजी स्कूल का छात्र है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की छात्र को खोजने की कार्रवाई जारी है।