हथियारों व नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में 13 गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘ गुरदासपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद भी किए हैं। ’’ उन्होंने कहा कि गिरोह के कुल 13 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘गिरोह के सदस्यों के पास से 4.52 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी है, जिसकी कीमत 34.72 लाख रुपये बताई जा रही है। इनके पास से छह पिस्तौल भी बरामद की गयी हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button