
कुशीनगर। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर कुशीनगर के मुख्य मंदिर में गुरुवार की शाम बौद्ध भिक्षुओं और उपासकों ने विशेष पूजा की। इस दौरान भगवान बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कुशीनगर में चलने वाले तीन दिवसीय उत्सव का शुभारंभ भिक्षु संघ कुशीनगर अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर की अगुवाई में हुआ। उनके साथ बौद्ध भिक्षुओं, अनुयायियों व उपासकों का दल म्यांमार बुद्ध विहार से निकलकर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचा। जहां बुद्ध वंदना, धम्म पाठ संहित विशेष पूजा अर्चना किया गया।
शुक्रवार की सुबह बुद्ध पूर्णिमा के उत्सव के कड़ी में रथ पर आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। समापन छह मई को होगा। झांकी कुशीनगर म्यांमार बुद्ध विहार से निकलकर भ्रमण करते हुए कुशीनगर पहुंचकर समाप्त होगी। इस मौके पर विभिन्न बौद्ध मंदिरों व विहारों के भिक्षु व उपासक उपासिकाए समेत गण्यमान्य लोग मौजूद थे।