नागरिकों ने यातायात, रोजगार,सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग सहित अन्य समस्याओ पर अपनी अपनी बात रखा
अनपरा सोनभद्र । ऊर्जाचल मे व्याप्त समस्याओ को लेकर रविवार को अनपरा थाने मे उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे एक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा कर समस्याओ के निराकरण की दिशा मे ठोस रणनीति बनाने पर बल दिया गया l बैठक को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सुरेश राय व पिपरी के क्षेत्रधिकारी आशीष मिश्रा ने नागरिकों की समस्याओ की बड़ा ध्यान से सुना । नागरिकों ने यातायात, रोजगार,सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग सहित अन्य समस्याओ पर अपनी अपनी बात रखा ।एसडीएम सुरेश राय ने पी डब्लू डी, वन विभाग के अधिकारियो की जमकर क्लास लगाते हुए अपने अपने कार्य शैली मे सुधार का निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था मे किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा l कहा कि तीन दिन के अंदर सभी ऐसी गाड़ियों के मालिक जो फोरलेन को कई कई महीनो से अवैध पार्किंग बना लिए है वह स्वय अपने अपने वाहन हटा ले नहीं तो प्रशाशन सख़्ती से वाहनों को सड़क से हटाया जायेगा l उन्होंने गुरुवार को संबंधित अधिकारियो से बैठक कर उपस्थिति अधिकारियो से अपडेट माँगा है । अपडेट नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की बात कही lबैठक मे अनपरा कोतवाल शेषनाथ पाल, शक्तिनगर थाना प्रभारी सी पी पाण्डेय, बीना चौकी प्रभारी राजेश सिंह, वन विभाग, पीडब्लूडी विभाग, ट्रांसपोर्टर,अनपरा परियोजना,एनसीएल खड़िया, बीना, ककरी के अधिकारी, नगर पंचायत ईओ ऋचा यादव, लैंको के उप महाप्रबंधक एस के द्विवेदी ,रेनुसागर से समीर आनन्द,ए के झा ,रोहित फ़ारसी सहित ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा नेता के सी जैन, आर डी सिंह, आर जे खंडेलवाल, पंकज मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रकाश यादव, धर्मेंद्र गुप्ता, ज्योति प्रकाश दुबे, राम विशाल दुबे सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।