शाहगंज (सोनभद्र)। बाजार स्थित जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में वृंदावन से आए हुए रासलीला कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन रासलीला शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि के रूप में पंकज सिंह ने बाल स्वरूप भगवान श्री कृष्ण जी व राधा जी की आरती उतारी। इस दौरान पूरा परिसर राधे-राधे नाम से गूंजायमान हो उठा। रासलीला कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण जन्म की लीला को दर्शाया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण जन्म के पहले राजा कंस के अत्याचार से देवताओं की आकाशवाणी होती है कि तुम्हारी बहन देवकी का अष्टम पुत्र तेरा काल होगा। इस दौरान पूरा पंडाल राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा के नाम से गुंजायमान हो गया। रासलीला में व्यास दाऊ दयाल जी महराज ने श्री कृष्ण भगवान का जन्म मनमोहक प्रसंग सुनाकर दर्शकों को भक्ति से भावविभोर कर दिया। इस दौरान नवयुवक रासलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज केसरी, विमलेश सिंह पटेल, रिंकू श्रीवास्तव, आलोक पटवा, सोनू मोदनवाल व अन्य पदाधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में भक्तगण महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।