पत्रकारों के लिए एक दिवसीय चिकित्सा शिविर 6 को


वाराणसी, । काशी पत्रकार संघ वाराणसी प्रेस क्लब में बुधवार, 06 सितम्बर, 2023 को पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक पराड़कर स्मृति भवन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा॰ एस॰ के॰ पाठक व 14 सदस्यीय उनकी टीम द्वारा छाती व श्वसन रोगों, एलर्जी, ब्लड प्रेशर, शुगर से सम्बंधित मरीजों की जांच एलर्जी टेस्ट, इम्यूनोथेरेपी, स्लीप स्टडी, प्लुरल टैपिंग, पल्मोनरी रिहेबिलिटेशन, कार्डियक मॉनिटरिंग, टीबी/एचआईवी / एड्स मॉनिटरिंग, एक्स-रे, बाई-पैप/सी-पैप थेरेपी, ब्रोंकोस्कोपी, पैथोलॉजी टेस्ट आदि टेस्ट निःशुल्क किये जाएंगे एवं आवश्यक दवाईयां भी निःशुल्क दी जाएंगी।
अनुरोध है कि संस्थान से जुड़े सभी कर्मचारी व उनके परिजन शिविर का लाभ उठाएं।

Show More

Related Articles

Back to top button