कुशीनगर। नगरपालिका एवम् नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सपा और भाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नगरपालिका परिषद हाटा से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से राजू मद्धेशिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, नगर पंचायत सुकरौली से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरूण जायसवाल नामांकन भरा।
नगर पंचायत मथौली से भाजपा के जवाहर लाल सिंह ने भाजपा विधायक मोहन वर्मा व कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामानंद सिंह ने अपने समर्थकों सहित तहसील में पहुँचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता रणविजय सिंह (मोहन) मौजूद रहे।
बता दें कि सोमवार को अंतिम दिन रहने के कारण सभासद एवम् अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।