स्वदिस्ट मिलेट्स व्यंजनों की खुशबू से महकेगी फिफ्टी हटज़ कैफेटेरिया -एन नागेश

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

अनपरा।आप यदि खाने के शौकिन हैं तो रेनुसागर के आवासीय परिसर में  विविध व्यंजनों का लुत्फ ले सकते हैं।स्वाद के शौकिनों के लिए रेनुसागर प्रबन्धन की ओर से फिफ्टी हटज़ कैफेटेरिया का आगाज हो गया है।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुकूट के क्लस्टर हेड एन नागेश ,तरंगिनी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी नागेश ,क्लस्टर एचआर हेड जसवीर सिंह सपत्नी सीमा जसवीर सिंह , हिण्डाल्को रेनुपावर के यूनिट हेड आर पी सिंह  ,दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदु सिंह ने संयुत रूप से फीता काट कर फिफ्टी हटज़ कैफेटेरिया  का शुभारम्भ किया। आपको बता दें बदलते दौर में खाने का अंदाज भले ही तेजी से बदला हो, लेकिन फिफ्टी हटज़ कैफेटेरिया का व्यंजन तैयार करने का अंदाज भी अनोखा है। लजीज ब्यंजनो को चखते हुए मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुकूट क्लस्टर हेड  एन नागेश ने कहा कि व्यंजन एक प्रकार का भोजन है जो किसी संस्कृति की सामग्री, क्षेत्र और परंपराओं के आधार पर एक विशिष्ट तरीके से पकाया जाता है।खूबसूरत बनी फिफ्टी हटज़ कैफेटेरिया अब स्वदिस्ट मिलेट्स व्यंजनों की खुशबू से महकेगी  जिसका  हिण्डाल्को परिवार खूब लुत्फ उठाएगा।इस अवसर पर शैलेश विक्रम सिंह,गुलशन तिवारी,मयंक श्रीवास्तव,संजय श्रीमाली,मनु अरोरा,नवींद्र पाठक,राजेश सैनी,समीर आनन्द,मनीष सिंह संदीप यावले, आर सी पांडेय,प्रणव सोनी,अनिल झा एवं ललित खुराना सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button