Accident news – खेत से घर लौट रहे किसान को कोहरे की धुंध के चलते ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बटोर कर कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी विद्याभूषण (34) पुत्र घनश्याम खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार की रात को वह खेत से पैदल अपने घर वापस जा रहा था, तभी रास्ते में वहां से गुजरे ट्रक ने कोहरे की धुंध के कारण किसान को कुचल दिया। किसान की मौके पर ही मौत हो गयी।
Accident news -also read –Top 10 Places to visit in Lucknow :लखनऊ में दस जगहें जिन्हें कोई भी पर्यटक मिस नहीं कर सकता
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को बटोरकर अपने कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, जब किसान रात को अपने घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। थाने पहुंचे तो पुलिस ने हादसे में मौत हो जाने की जानकारी दी। मृतक के बड़े भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि विद्याभूषण अपने पीछेे दो बेटे, एक बेटी व पत्नी प्रियंका छोड़ गया है। उसके 8 बीघा जमीन है। खेती किसानी करके वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।