शाहगंज (सोनभद्र)। बाजार स्थित जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में वृंदावन से आए हुए रासलीला कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला कार्यक्रम के तिसरे दिन रासलीला शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि माला चौबे ने बाल स्वरूप भगवान श्री कृष्ण जी की आरती उतारी। इस दौरान पूरा पंडाल राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा के नाम से गुंजायमान हो गया। रासलीला में व्यास दाऊ दयाल जी महराज के बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक तरिके से श्री कृष्ण भगवान का जन्म प्रसंग मे एक बार कंस ने पूतना नाम की राक्षसी को बाल कृष्ण का वध करने के लिए भेजा। जैसे ही पूतना गोकुल पहुंची, उसने एक सुंदर स्त्री का रूप धारण कर लिया। स्त्री का रूप धारण कर पूतना घर-घर जाकर कृष्ण की तलाश करने लगी। कृष्ण की खोज में पूतना को जो भी बालक मिलता, वो उसे अपने विष वाले दूध को पिलाकर मार देती। यह देखकर दर्शक भक्ति से भावविभोर हो उठे। इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी सुजीत सेठ को समिति के द्वारा सम्मानित भी किया गया। नवयुवक रासलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज केसरी, सुरेश सिंह, राजकुमार केशरी, लवकुश सोनकर, विमलेश सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल, रिंकू श्रीवास्तव, आलोक पटवा, शुभम सोनी व अन्य पदाधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में भक्तगण महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।