महाविद्यालय के छात्र अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से निश्चित तौर पर देश मे नाम रोशन करेगा-आर पी सिंह

संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट

महाविद्यालय के निरंतर प्रगति में यहां के शिक्षक, छात्र व प्रबंधकीय व्यवस्था है-प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह

अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा का 33वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

अनपरा सोनभद्र।अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा का 33वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे यूनिट हेड हिंडाल्को रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर आर पी सिंह एवं मुख्य अतिथि  पूर्व वाइस चांसलर सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान से आये प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्ज्वलित  किया। वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता कर रहे हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने  संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के छात्र अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से निश्चित तौर पर देश मे नाम रोशन करेगा।महाविद्यालय के निरंतर प्रगति में यहां के शिक्षक, छात्र व प्रबंधकीय व्यवस्था है। महाविद्यालय के मेधावी छात्र निश्चित तौर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे राष्ट्र में इस क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे। मुख्य अतिथि  पूर्व वाइस चांसलर सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान आये प्रोफेसर  अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को असफलता से न घबराने की सीख देते हुए कहा कि सफलता के लिए नियमित अभ्यास करते रहना चाहिए।महा विद्यालय के प्राचार्य अजय विक्रम सिंह ने अपने स्वागत भाषण में आये हुये अतिथियों, अभिभाहको ,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं गणमान्य लोगों का स्वागत अभिनन्दन कर महाविद्यालय पर प्रकाश डाला । वार्षिकोत्सव पर महाविद्यालय प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक गाथा को पिरोते हुए सभी प्रकार के नृत्य व गीत की प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं समेत अभिभावक व आसपास के लोग मौजूद रहे।  इस अवसर पर संस्था के अरुण सिंह, संजय सिंह ,महाप्रबंधक रेनुपावर नवीन पाठक,अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम वैसवार,आर डी सिंह, के सी जैन, अभिभावक व आसपास के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अजय कुमार सिंह,डॉक्टर विजय प्रकाश  सिंह डॉक्टर सुभाष चौहान, डॉक्टर अभय शंकर द्विवेदी , नीलिमा जोशी,  डॉक्टर  प्रीती मौर्या ,डॉक्टर जयशंकर पांडेय,डॉक्टर अर्चना मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा। ,कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नीलकण्ठ मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के कुलगीत, महाविद्यालय का पत्रिका ज्योति स्तम्भ का विमोचन एवं मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह देकर मेधावी विद्यार्थियों ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों एवं गणमान्य लोगों सम्मानित किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button