भगवान इन्द्र के क्रोध दिखाने पर भगवान शिव ने मानस पुत्र को दिया जन्म

शाहगंज (सोनभद्र)। बाजार स्थित जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज में वृंदावन से आए हुए रासलीला कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला कार्यक्रम के चौथें दिन रासलीला शुरू होने से पहले बाल स्वरूप भगवान श्री कृष्ण जी की आरती उतारी गई। इस दौरान पूरा पंडाल राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा के नाम से गुंजायमान हो गया। रासलीला में व्यास दाऊ दयाल जी महराज के बाल कलाकारों द्वारा मनमोहक तरिके से कार्यक्रम दिखाया गया। जिसमें रासलीला के चौथे दिन जालंधर वध लीला मे भगवान इन्द्र के क्रोध दिखाने पर भगवान शिव ने मानस पुत्र को जन्म दिया। भगवान ने कहा कि इन्द्र ने मेरा अपमान किया है आपको मेरे अपमान का बदला लेना होगा। जालंधर जब वहाँ से चलता है तो पहले देव रिषि नारद मिलते हैं। नारद जी जालंधर से पूछते हैं कि कैसे बदला लोगे। तब जालंधर से कहते है कि पहले आप ब्रह्मा जी के पास जाइये वहाँ से ब्रम्ह शक्ति लिजिए तब जालंधर ब्रह्मा जी से शक्ति लेकर चलता है तो फिर नारद जी बोले आप क्षीर सागर में जाऐ भगवान विष्णु जी से उनसे सुदर्शन चक्र ले। यह देखकर दर्शक भक्ति से भावविभोर हो उठे। इस दौरान नवयुवक रासलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज केसरी, विमलेश सिंह पटेल, रोहित सिंह पटेल, रिंकू श्रीवास्तव, आलोक पटवा, शुभम सोनी, सुशील सिंह, संतोष वर्मा, अभिषेक सोनी, विशाल केशरी व अन्य पदाधिकारी समेत सैकड़ो की संख्या में भक्तगण महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button