कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा मय कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
मिर्जापुर।पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लूटेरे घायल गिरफ्तार, कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा मय कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद बताते चले कि थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में दो शातिर बदमाश होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी । इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी । थाना कोतवाली देहात क्षेत्र करनपुर चौकी अंतर्गत बोकरियां फाल के पास पुलिस मुठभेड़ में लूटेरा 1.आलोक यादव उर्फ उजाला यादव पुत्र पंचम यादव उम्र करीब-27 निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0 देहात मीरजापुर के दोनों पैर में तथा लूटेरा 2.वैभव बिन्द उर्फ कमलेश बिन्द पुत्र रामदुलार उम्र करीब-28 वर्ष निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0 देहात मीरजापुर के दांहिने पैर गोली लगी हैं, जिनके पास से 01-01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01-01 अदद खोखा व 03 अदद जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर बिना नम्बर की बरामद की गयी है । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार उपरोक्त दोनों लूटेरों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया है । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0- 278/2023 धारा 307,411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0देहात जनपद मीरजापुर अभियोग पंजीकृत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त —
1.आलोक यादव उर्फ उजाला यादव पुत्र पंचम यादव उम्र करीब-27 निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
2.वैभव बिन्द उर्फ कमलेश बिन्द पुत्र रामदुलार उम्र करीब-28 वर्ष निवासी जसोवर पहाड़ी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त ( आलोक यादव)
1-मु0अ0सं0-151/2019 धारा-379,411भादवि थाना को0कटरा मीरजापुर।
2-मु0अ0सं0-159/2019 धारा-379,411भादवि थाना को0कटरा मीरजापुर।
3-मु0अ0सं0-184/2019 धारा-379,411भादवि थाना को0कटरा मीरजापुर।
4-मु0अ0सं0-233/2019 धारा-3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, थाना को0कटरा मीरजापुर।
बरामदगी विवरण—
1-02 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद खोखा
2-03 अदद जिन्दा कारतूस
3- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर (बिना नंबर)।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0 देहात-शैलेश राय मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह-प्रभारी एस ओजी टीम मय पुलिस टीम।
उ0नि0 संजय कुमार सिंह- प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम