डिंग मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस महोत्सव सोमवार रात को बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर की सेवादार धर्मी देवी ने बताया कि आज शाम को सवा पांच बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद सवा छह बजे बाबा श्याम को भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया। बाद में सवा सात बजे समाजसेवी महेंद्र गर्ग ने बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की उसके बाबा श्याम की आरती की गई।
इस आयोजन में सिरसा अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची के सेवादार पवन गर्ग ने श्याम प्रेमियों के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। उसके बाद भजन गायक राजेश शास्त्री ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। उन्होंने कई भजन प्रस्तुत किए। सूरजगढ़ से आए राजेश शर्मा ने भजन- मैं तो खाटू जाना नी बुलावा आए या ना आए, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो हम डूब जाएंगे, हाथ कभी देखी नहीं सिर पर हाथ फिराता है, हरे का सहारा आजा मेरा दिल ये पुकारे आजा, सांवरियो बैठयो है जो लेना है सो मांग ले, खाटू वाले श्याम धणी से प्रेम पुराना है,
कीर्तन की है रात, आ गया मैं दुनियादारी छोड़ कै… सहित अनेक भजन प्रस्ततु किए। बाद में भजन गायक आकाश ठाकुर आदमपुर, सोनम मल्होत्रा हिसार ने बाबा के भजन प्रस्ततु किए। बाद में बाबा की आरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर घनश्याम शर्मा, मुकेश शर्मा, अरुण फुटेला, पवन गर्ग, सुभाष अरोड़ा, पंकज शर्मा, अजय नेहरा, संदीप डांगी, प्रह्लाद कुमार, श्यामा शर्मा, दीशू, पूनम रानी, पूजा पंचार, कमलेश देवी, रिया, दीक्षा, अनिल शर्मा, कृष्ण सोलंकी, आत्माराम गोयल, राजेंद्र गोयल, मनीष, राजेश, पुनीत, ईशु, शुभम, दिनेश कक्कड़, रामनिवास आदि श्रद्धालु मौजूद थे