संजय द्विवेदी
अनपरा, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा गुणवत्ता विहिन एवं भ्रष्टाचार युक्त नवनिर्माण विकास कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाली है। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा में निविदा ठेकेदारों द्वारा नगर के स्थानीय लोगों को पेटी कांटेक्ट पर नवनिर्माण विकास कार्यों को देकर गुणवत्ता विहिन एवं भ्रष्टाचार युक्त को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है ।नगर वासियों का आरोप हैं की नगर पंचायत में स्थाई जेई की नियुक्ति न होना और नव निर्माण विकास कार्यों की समय समय पर जेई द्वारा सही मायने में गुणवत्ता की जांच न परख न किए जानें को लेकर कारण निविदा ठेकेदारों और पेटी पर कार्यरत ठेकेदारों द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है । नगर पंचायत में गुणवत्ता विहिन एवं भ्रष्टाचार युक्त नव निर्माण विकास कार्यों में रोकथाम और लगाम लगाने गुणवत्ता युक्त कार्य कराए जानें को लेकर नगर वासियों ने जल्द से जल्द नगर में स्थाई जेई नियुक्ति करने की मांग की है । इस सम्बन्ध में नगर पंचायत के ज़िम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका ।