बैकुंठ चतुर्दशी पर हुआ आयोजन
तुलसी पत्र अर्पित कर बाबा का किया गया श्रृंगार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया| स्थापना दिवस की शुरुआत सुबह के समय वेद पारायण से किया गया, जिसमें मंदिर के ट्रस्टी श्री वेंकटरमन घनपाठी के 51 ब्राह्मणों ने वैदिक मंगलाचरण और मंत्रोच्चार के बीच वेद पारायण किया इस कार्यक्रम के पश्चात श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में स्थित त्रयंबकेश्वर हाल में एक विद्वत गोष्टी किया आयोजन किया गया जिसमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे पूर्व मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी मंदिर के ट्रस्टी श्री बृजभूषण ओझा प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी सहित कई अन्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए| अगला कार्यक्रम बैकुंठ महादेव मंदिर में तुलसी सहस्त्रार्चन का हुआ जिसमें महादेव को तुलसी पत्र से श्रृंगार और सहस्त्रार्चन कर उनका विधि विधान से पूजन किया गया| मंदिर के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय और अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्रा के आचार्यत्व में पूजा शुरू की गई तुलसी दल के अलावा दूध जल से बाबा का अभिषेक किया गया गर्भ गृह में जाकर बाबा को तुलसी पत्र चढ़ाया गया| साथ ही मध्यान भोग आरती में बाबा का तुलसी पत्र की मालाओं से ही श्रृंगार किया गया |