संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
कब्जे से लूटा गया 01 अदद मोबाइल, 2000 रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज । यमुनानगर थाना मेजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 395/23 धारा 392 भा0द0वि0 से संबंधित 02 अभियुक्त1. अनीष मिश्रा उर्फ डी0एम पुत्र रविशंकर मिश्रा उर्फ बबुल्ले निवासी फुरसत का पुरा थाना मेजा प्रयागराज 2. दीपक भारतीया पुत्र स्व0 रामदेव भारतीया निवासी ग्राम शिव वंशराय का पुरा रामनगर थाना मेजा प्रयागराज को थाना मेजा पुलिस द्वारा दिनांक 25.08.23 को मुखबिर की सूचना पर चिरैया मोड नहर थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया । कब्जे से लूटा गया मोबाइल,2000 रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल नं0 UP 70 EV 3992 बरामद की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- अनीष मिश्रा उर्फ डी0एम पुत्र रविशंकर मिश्रा उर्फ बबुल्ले निवासी फुरसत का पुरा थाना मेजा प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
- दीपक भारतीया पुत्र स्व0 रामदेव भारतीया निवासी ग्राम शिव वंशराय का पुरा रामनगर थाना मेजा प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 395/23 धारा 392/411/323 भा0द0वि0 थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण-
लूट का 01 अदद मोबाइल, 2000 रुपये
व घटना में प्रयुक्त 01 अदद पल्सर मोटरसाकिल नं0 UP 70 EV 3992
पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 जगदीश कुमार चौकी प्रभारी सिरसा थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । - हे0का0 केन्द्र प्रकाश थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 धीरज थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- का0 दीपक कुमार थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।