36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट
वाराणसी, 19 दिसम्बर। पराड़कर एकादश ने मंगलवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव 2023 वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित काशी पत्रकार संघ से संचालित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाराला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में लालजी एकादश को सात विकेट से पराजित किया। जय नारायण इंटर कालेज के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लालजी एकादश 16.2 ओवर में 104 रन बना कर आल आउट हो गयी। मैन आफ द मैच चंद्र प्रकाश ने 48, मुदस्सिर खान ने नाबाद 10 रन बनाए। शेष बल्लेबाज दहाई की संख्य छू नहीं पाए। एक्सट्रा रनों का योगदान 17 रनांे का रहा। पराड़कर एकादश की ओर से पंकज त्रिपाठी ने तीन, श्रीप्रकाश ने दो व अनिल कुशवाहा व प्रशांत मोहन ने एक-एक विकेट चटकाया।
जवाब में खेलने उतरी पराड़कर एकादश ने 12.1 ओवर में तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। प्रशांत मोहन से नाबाद 26, अनिल कुशवाहा ने 22 व संतोष यादव ने नाबाद 11 रन बनाए। लालजी एकादश की ओर से चंद्र प्रकाश ने दो विकेट लिए। अजय राय व राज बहादुर अंपायर तथा अजीत कुमार कश्यप स्कोरर थे।
मैच से पहले मुख्य अतिथि डेन काशी के एमडी धर्मेद्र सिंह ‘दीनू’ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ खेल पत्रकार पदमपति शर्मा, शुभाकर दुबे, योगेश कुमार गुप्त, कृष्ण बहादुर रावत, रतन सिंह व आर॰ संजय को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, सुभाष चन्द्र सिंह, राजनाथ तिवारी, बी॰ बी॰ यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण तिवारी, उमेश गुप्ता, मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, हरिबाबू श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अजय कृष्ण चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, शंकर चतुर्वेदी, जय नारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव समेत प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के अनेक साथी मौजूद रहे। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज व कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने संचालन एवं मंत्री विनय शंकर सिंह व कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बुधवार को सुबह 10 बजे से गर्दे एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मैच खेला जायेगा।