अनपरा सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर सोनभद्र जिले मे भी देखने को मिल रहा है। उसी क्रम मे आज अनपरा थाना परिसर मे चला स्वच्छता अभियान। अनपरा एसएचओ राजेश सिंह ने स्वच्छता के प्रति पुलिसकर्मियो को शपथ दिलाकर थाना परिसर व थाने के सामने सफाई अभियान चलाया। राजेश सिंह के नेतृत्व में फावड़ा, खुरपा, झाडू आदि लेकर पूरे परिसर व थाने के सामने सूखी खड़ी घास व झाडिय़ां और गंदगी की सफाई की गयी। सफाई करते हुए पुलिस विभाग जोश व जज्बा के साथ परिसर की सफाई की। अनपरा थाना परिसर मे वर्षों से जंगल झाड़ से परिसर पटा हुआ था। वहीँ फरियादियो के बैठने के स्थान पर भी सफाई अभियान चलाया गया। समस्त स्टाफ को आदेश पारित कर बताया गया कि पान मसाला, गुटखा तथा धूम्रपान करते पाये जाने पर दण्डित किया जायेगा। राजेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए अहम जरूरी है। स्वच्छ रहें व एक पौधा लगाये तभी हम स्वच्छ हवा ले सकते है। हर नागरिक को अपने स्वेच्छा से साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिये।स्वच्छता ही जीवन है यह स्वस्थ जीवन का आधार है। इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Related Articles
केंद्रीय विद्यालय चोपन के छात्रों ने हिंडालको स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में किया शैक्षिक भ्रमण
December 15, 2024
डी ए वी परासी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
December 15, 2024