आजमगढ़। बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के मामले में आजमगढ़ दीवानी न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट में पुलिस विवेचना के दौरान बना गवाह शुक्रवार को अपने पहले दिये गये बयान से मुकर गया। गवाही से मुकरने के बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 17 मई को निर्धारित कर दी।
सहायक शासकीय अधिवक्ता गोपाल पांडे के अनुसार वर्ष 2014 में तरवाँ में एक मजदूर की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था । इसमें बाद में गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज हुआ। मामले की सुनवाई आजमगढ़ की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है।
इस मामले में शामिल आरोपियों पर लगातार आजमगढ़ जिले के पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । सहायक शासकीय अधिवक्ता ने यह भी बताया कि इस मामले में कुल 18 गवाह हैं। आज जो गवाह दुर्गा प्रताप सिंह मुकर गया, वह छठवां गवाह था। अभी 12 गवाह और हैं जिनकी गवाही अदालत में होनी है।