महिला आरक्षण बिल की बधाई लेकिन ट्रांसजेंडर वा किन्नर समाज को आरक्षण कब ?

जैसा कि हम सभी को पता है कि भारत सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास किया जिसने 33 परसेंट आरक्षण महिलाओं को दिया गया और महिलाओं की राजनीति में महिलाओं की पृष्ठभूमि में महिलाओं को आगे करने में सरकार ने बहुत बड़ा प्रयास कर है इसके लिए मैं भारत सरकार को पक्ष विपक्ष दोनों को मैं बधाई देता हूं साथ ही साथ इस बिल के साथ-साथ आप सभी का मैं ध्यान एक खास वर्ग की ओर आकर्षित करना चाहती हूं जिसको ट्रांसजेंडर किन्नर एलजीबीटी वर्ग कहा जाता है जोकि भारत की कुल जनसंख्या का 25% प्रतिशत है आज बात होती है महिला आरक्षण की आज बात होती है पुरुष आरक्षण की आज बात होती है ओबीसी आरक्षण की हर जगह पर कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में चर्चाएं चल रही है लेकिन इन सभी चीजों की चर्चाओं के बीच में एक वर्ग आज पीछे छूट रहा है जो है ट्रांसजेंडर किन्नर जैसे कि सरकारें भरपूर प्रयास करें ट्रांसजेंडर वा किन्नर समुदाय को भी मुख्य धारा में जोड़ने के लिए लेकिन कहीं ना कहीं विकास की उसे प्रतिस्पर्धा से हम काफी पीछे हैं तो मैं सरकार से अपील करना चाहूंगी की ट्रांसजेंडर्स को भी आरक्षण दिया जाए उन्हें भी देश की राजनीति में देश की सेवा में वह भी अपना योगदान दे सके

Show More

Related Articles

Back to top button