पीलीभीत-सांसद के इस तरह के बयान को देश की रक्षा करने वाले नौजवानों का अपमान करार दिया है:संजय गंगवार 

अब राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने भाजपा सांसद के इस तरह के बयान को देश की रक्षा करने वाले नौजवानों का अपमान करार दिया है।

पीलीभीत-लोकसभा चुनाव के नजदीक आते-आते तराई का सियासी माहौल गरमाया दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां कुछ दिन पहले ही भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया सवाल उठाते हुए अपनी ही सरकार को घेरा था।

वहीं, अब राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने भाजपा सांसद के इस तरह के बयान को देश की रक्षा करने वाले नौजवानों का अपमान करार दिया है। इतना ही नहीं यह भी कहा कि ऐसे बयान को लेकर सांसद को मांफी मांगनी चाहिए। फिलहाल राज्यमंत्री का बयान सामने आने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है।  https://www.arozone.com/          भाजपा सांसद वरुण गांधी पिछले काफी समय से जनसंवाद कार्यक्रम या फिर अन्य मौकों पर अपनी ही सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते रहे हैं।  अभी तीन नवंबर को ही भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आए थे। बताते हैं कि उस दौरान बिलसंडा क्षेत्र में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा सांसद ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बयान भी दिए थे। गुरुवार को राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की ओर से भाजपा सांसद की ओर से अग्नि वीरों को लेकर दिए गए बयान का सियासी पलटवार किया गया। 

राज्यमंत्री ने कहा कि जो भाषा अग्नि वीरों को लेकर सांसद के द्वारा इस्तेमाल की गई है। इस तरह की भाषा सांसद को नहीं बोलनी चाहिए। अभी तक तो ये पीलीभीत के लोगों को अनमानित करते थे। अब देश की रक्षा करने वाले उन सभी नौजवानों का अपमान करने का काम किया है। इन्हें अग्निवीरों से मांफी मांगनी चाहिए।  इसके अलावा भाजपा में रहकर लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर भी राज्यमंत्री बोले। कहा कि भाजपा में रहकर इस तरह की बयानबाजी वही कर सकता है, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button