वाराणसी: गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी कई मायनों में न्यारी है वही धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, मां गंगा मोक्ष प्रदान करने वाली मानी जाती हैं। जन्म से लेकर मृत्यु तक में गंगाजल का प्रयोग होता है। वहीं आज गंगा सप्तमी के दिन देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा का विधि-विधान से स्नान कर पूजा पाठ किया मान्यता है कि मां गंगा की पूजन और स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है और व्यक्ति समस्त पापों से मुक्ति पा लेता है।

उदयातिथि के अनुसार, गंगा सप्तमी आज मनाई जा रही है। बताते चलें कि, अमृत सिद्धि योग आज सुबह 7 बजे से शुरू होकर 28 अप्रैल यानी कल सुबह 05 बजकर 43 मिनट तक ही रहेगा। ऐसे में श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने से पहले पवित्र गंगा में स्नान कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button