Uttar Pradesh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार सुबह स्वच्छता अभियान में भाग लिया।स्थानीय सांसद सिंह लखनऊ में मौजूद हनुमान सेतु मंदिर के नाम से जाने जाने वाले मंदिर में सुबह पहुंचे और उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा भी की।
Uttar Pradesh :also read-UP News :एकमुश्त समाधान योजना का आज अंतिम दिन, उपभोक्ता छूट का लाभ लेकर समाधान कराए : ए.के. शर्मा
PM मोदी की जनता से अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाना देशवासियों के लिए खुशी की बात है।
उन्होंने कहा कि इस समारोह में न केवल देश बल्कि पूरी दुनियाभर से लोग भाग लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि, उसी से प्रेरित होकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उन्होंने अपील की थी कि पूरे देश में 22 जनवरी तक अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. पीएम मोदी की अपील के बाद राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं |
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सफाई अभियान के तहत मंगलवार सुबह अभियान में हिस्सा लिया. उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पहले भगवान पर चढ़े हुए फूलों को हटाया और उसके बाद मंदिर में पोंछा लगाकर सफाई की.