लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच आज बुधवार को योगी कैबिनेट की बैठक लोकभवन में होने जा रही है। इस दौरान कई बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है। कैबिनेट बैठक में बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्ती के लिए प्रस्तावित नए आयोग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है।
सरकार पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर आज कैबिनेट में प्रस्ताव ला सकती है। लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक आज, भर्तियों के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े कई विभागों के करीब एक दर्जन प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा होगी।