नगरीय निकाय चुनाव : NCC कैडेट्स ने मतदाताओं को किया जागरूक

लखनऊ। आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गल्र्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स द्वारा बुधवार को मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टरए स्लोगन तथा फेस पेंटिंग के द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया।

फेस पेंटिंग में कैडेट सुप्रिया गोपाल, शिवानी चौधरी, ज्योति उपाध्याय, वर्षा यादव ने प्रतिभाग किया, मेजर सोढी ने कैडेट्स को इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि प्रत्येक मत की कीमत होती है, इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी नागरिकों को सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए, इसके साथ ही कैडेट्स को इस बात के लिए भी प्रेरित किया गया कि जो 18 वर्ष की हो चुके हैं वह स्वयं भी मतदान करें और कम से कम 10 व्यक्तियों को इसके लिए प्रेरित करें, इस प्रकार से सभी के सामूहिक प्रयास से देश सही मायने में विकास की ओर उन्मुख हो सकता है, सभी को सभी निर्वाचनो में बिना किसी लालच के धर्म,जाति,लिंग से ऊपर उठकर निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई,19 बटालियन के कमांडिग आफिसर कर्नल दीपक कुमार ने कैडेटस के प्रयास की सराहना की। जागरूकता अभियान में सीनियर अंडर ऑफीसर सगलगुण कौर, वसुंधरा गंगवार, ललिता यादव, रितु, जया, नंदिनी, कीर्ति, अंजली, खुशी कन्नौजिया, हरशीन, रोशनी सिंह, शिवानी पाल, युक्ता, श्रेया,रेनू,गौरवी, पूर्णिमा,गीतांजलि, खुशी आदि बड़ी संख्या में कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने भी कैडेटस का मनोबल बढ़ाया।

Show More

Related Articles

Back to top button