Up News-छेड़खानी की शिकार किशोरी को चौकी पुलिस और थाना पुलिस से न्याय न मिलने पर न्याय की आश लेकर क्षेत्राधिकारी चायल के पास किशोरी गई लेकिन क्षेत्राधिकारी चायल से भी किशोरी को न्याय नहीं मिल सका है उसे डांटकर भगा दिया गया है अपराधियों को पकड़ने के बजाय क्षेत्राधिकारी पूरा रुआब पीड़ित पर जमाते हैं। पीड़ित किशोरी के साथ क्षेत्राधिकारी चायल की भाषा शैली ठीक नही थी जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि क्षेत्राधिकारी चायल वर्दी के घमंड में चूर हैं और वह अपने आपको जनता का सेवक कम तुर्रम खां ज्यादा समझते हैं।उच्च पद पर बैठा अधिकारी ही वर्दी के घमंड में चूर होकर जब अपने आपको तुर्रम खां समझने लगेगा तो पीड़ित लोगों को न्याय मिल पाना कठिन ही नहीं बल्कि असंभव हो जाएगा।
Up News-also read-ईडी का बड़ा दावा, केजरीवाल ने पूछताछ में लिया आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम
पीड़ित के प्रति किसी अधिकारी की भाषाशैली ही उसके बुद्धिमत्ता को प्रदर्शित करती है। सीओ की लापरवाही का आलम यह है कि पूरे चायल सर्किल क्षेत्र में संगठित अपराध तेजी से फल फूल रहा है और उसके बाद यह थाना पुलिस चौकी पुलिस पर कार्यवाही करते नहीं दिख रहे हैं आखिर संगठित अपराध को रोकने की जवाब देही क्या क्षेत्राधिकारी की नहीं है। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत एक गांव में दिनांक 29/3/2024 को अनुसूचित जाति की एक किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना घटित हुई है। तत्काल उसी दिन पीड़ित किशोरी के परिजन कनैली चौकी में लिखित शिकायत देकर सराय अकिल थानाध्यक्ष को सूचना दिए फिर भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।